न सलप पुल बनेगा और न दुर्घटनाओं का सिलसिला बंद होगा!फिर दुर्घटना, 5 मरे,15 जख्मी
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
सलप पुल टूटने के बाद वर्षों बीते राष्ट्रीय राजमार्ग छह के विस्तार का आपरेशन तेज हैं,पर कोलकाता वेस्ट इंडरनेशनल सिटी के अंधेरे की तरह इस पुल पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए अंधेरा ही अंधेरा है।जैसे कोलकाता वेस्ट का काम अधूरा पड़ा हुआ है,उसी तरह आधे अधूरे इस पुल के वन वे पर दोनो तरफ से गाड़ियां चलाने से दुर्घटनाएं रोजमर्रे की जिंदगी हो गयी है।
इसी पुल पर सोमवार को बस और ट्रेलर की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग जख्मी हो गये।मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सलप पुल पर ट्रेलर उलटने की घटना अक्सर होती रहती है। ओवर लोडिंग पर कोई नियंत्रण है ही नहीं।बड़े बड़े कंटेनर वनवे पर आते जाते भिड़ते रहते हैं। इससे इस राजमार्ग पर हमेशा यही आसंका बनी रहती है कि कभ घंटों तक रास्ता जाम रहेगा और बसो व छछोटी गाड़ियों पर सवार लोगों को तो जान हथेली पर लिये चलना होता है कि न जाने कब दैत्याकार ट्रक या ट्रेलर संकरे पुल पर ओवर टेकिंग करते हुए उड़ा दें।
पूरे राजमार्ग पर घस्ती पुलिस के दर्शन तो होते नहीं है। सबसे संवेदनशील इस पुल पर भी कोई दुर्घटना के बाद ही रास्ता क्लीअर करने के लिए पुलिस पहुंचती है।
No comments:
Post a Comment