Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, May 13, 2013

शुभेंदु पर अंकुश !

शुभेंदु पर अंकुश !


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​



दागी मंत्रियों नेताओं के खिलाफ बयान देकर बुरे फंस गये हैं कांथी के तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी।खुद तो डूबे ही, अब दीदी के कोप का शिकार होना पड़ रहा है उनके पिताश्री सांसद शिशिर अधिकारी को भी।दागियो के बचाव, विपक्ष पर तीव्र से तीव्र प्रहार और अंतर्कलह का सख्ती से दमन, त्रिफला रणनीति के तहत चल रही हैं तृणमूल सुप्रीमो।​

​​

​पता चला है कि शीर्ष नेतृत्व के अलिखित आदेश के तहत मेदिनीपुर जिले के आठों तृणमूल विधायक मिलकर जिले में लोकतंत्र स्थापना के खातिर अधिकारी साम्राज्य का तख्ता पलटने की मोर्चाबंदी कर रहे हैं।इसी सिलसिले में ​१८ मई को पांशकुड़ा में इन विधायकों ने आम सभा भी बुलायी है, जिसमे बाप बेटे को जनता के बीच घेरने की तैयरी है। खास बात तो यह है इस आम सभा  में पिता पुत्र दोनों आमंत्रित हैं।

​​

​ऐसा अचानक भी नहीं हो रहा है। शुभेंदु के आक्रामक रवैये से पहले से ही तृणमूल नेतृत्व परेशान है। हल्दिया में जंगी मजदूर आंदोलन के जरिये जो उद्योग विरोधी वातावरण तैयार हुआ है, उसके मद्देनजर दीदी के लिए उद्योग जगत को सकारात्मक संदेश देने की खातिर शुभेंदु पर अंकुश लगना ही था।


No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...