Saturday, 18 May 2013 10:26 |
रांची (भाषा)। सीबीआई ने आज उद्योगपति आर के अग्रवाल से पूछताछ की। अग्रवाल को पिछले साल राज्यसभा में सीट जीतने के लिए कथित खरीद फरोख्त के आरोपों और एक कार से नकदी बरामद होने के सिलसिले में रिमांड पर लिया गया था। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को यहां बताया, ''आर के अग्रवाल से पूछताछ चल रही है। उसकी तीन दिन की रिमांड कल समाप्त हो रही है। हम उसकी रिमांड को कुछ दिन के लिए और बढ़ाने के मकसद से कल सीबीआई अदालत जायेंगे।'' सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्री का अध्यक्ष अग्रवाल राज्यसभा के लिए 2012 में हुए द्विवार्षिक चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरा था। बहरहाल चुनाव आयोग ने इन चुनावों को तब रद्द कर दिया जब एक कार से 2.15 करोड़ रूपये बरामद किये गये। पुलिस ने आरोप लगाया कि यह वाहन अग्रवाल के रिश्तेदार का था। इसकी वजह से चुनाव आयोग को दो सीटों के लिए नये सिरे से चुनाव करवाना पड़ा।
|
Saturday, May 18, 2013
सीबीआई ने ‘राज्यसभा सीट खरीद फरोख्त’ मामले में उद्योगपति से की पूछताछ
सीबीआई ने 'राज्यसभा सीट खरीद फरोख्त' मामले में उद्योगपति से की पूछताछ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment