Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, September 22, 2013

Rajiv Lochan Sah श्रीनगर सम्मेलन का पूरा विवरण तो छन-छन कर आता रहेगा। फ़िलहाल अन्त में घोषित कार्यक्रम से आपको अवगत करा दें। यह तय किया गया कि 2 अक्टूबर को प्रदेश भर में यह ज्ञापन सरकार को दिया जायेगा कि वह राज्य स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट में पारित कर यह घोषणा करे कि "हमारी सरकार तत्काल 73वाँ तथा 74वाँ संविधान संशोधन कानून तथा वन अधिकार कानून 2005 समग्र रूप मे अंगीकृत करती है।" ऐसा न होने पर 7 नवम्बर से देहरादून में उपवास किया जायेगा। सम्मलेन में भाग लेने वाले लोगों की लिस्ट बहुत लम्बी-चौड़ी है, मगर मैं फ़िलहाल चंडी प्रसाद भट्ट, प्रो के. एस. वल्दिया एवं राजेन्द्र सिंह जलपुरुष का ही नाम गिना रहा हूँ।

श्रीनगर सम्मेलन का पूरा विवरण तो छन-छन कर आता रहेगा। फ़िलहाल अन्त में घोषित कार्यक्रम से आपको अवगत करा दें। यह तय किया गया कि 2 अक्टूबर को प्रदेश भर में यह ज्ञापन सरकार को दिया जायेगा कि वह राज्य स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट में पारित कर यह घोषणा करे कि "हमारी सरकार तत्काल 73वाँ तथा 74वाँ संविधान संशोधन कानून तथा वन अधिकार कानून 2005 समग्र रूप मे अंगीकृत करती है।" ऐसा न होने पर 7 नवम्बर से देहरादून में उपवास किया जायेगा। सम्मलेन में भाग लेने वाले लोगों की लिस्ट बहुत लम्बी-चौड़ी है, मगर मैं फ़िलहाल चंडी प्रसाद भट्ट, प्रो के. एस. वल्दिया एवं राजेन्द्र सिंह जलपुरुष का ही नाम गिना रहा हूँ। — with चन्द्रशेखर करगेती and 16 others.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...